भोपाल
छात्र-छात्राओं में वन, वन्य-प्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दृष्टि से भोपाल शहर एवं उसके आस-पास के ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के लिये एक दिवसीय नेचर कैम्प वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, जू भोपाल में आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में 24 जनवरी, 2023 को शासकीय महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहाँगीराबाद भोपाल के 42 विद्यार्थियों ने नेचर कैम्प में भाग लिया।
नेचर कैम्प में स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ. सुदेश वाघमारे, सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक एवं पक्षीविद के रूप में डॉ. संगीता राजगीर भोपाल बर्ड्स भोपाल उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, वन्य-प्राणी दर्शन, फिल्म शो, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी दी गयी और वन, वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियाँ कराई गईं। साथ ही विद्यार्थियों के बीच पर्यावरण/वन विहार पर कविता लेखन प्रतियोगिता कराई गई एवं प्रथम तीन विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। विद्यार्थियों ने बाघ, तेंदुआ, भालू, मगर, घड़ियाल, चीतल, सांभर, नीलगाय आदि वन्य-प्राणियों का भी अवलोकन किया। कैम्प में सिवनी जिले से जल, जंगल, जमीन एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिये आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से साइकिल भ्रमण पर निकले वन्य-जीव एवं पर्यावरण प्रेमी रोहित सिरसाम भी उपस्थित रहे। इनके द्वारा अब तक 23 जिलों का भ्रमण किया जाकर जल, जंगल, जमीन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये आमजन में जागरूकता पैदा करने का संदेश प्रसारित किया गया। आगामी कैम्प 31 जनवरी, 2023 को आयोजित किया जायेगा, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मी मण्डी भोपाल के विद्यार्थी भाग लेंगे। इस दौरान संचालक वन विहार श्रीमती पद्माप्रिया बालाकृष्णन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।