भोपाल
शाहरुख खान (Shahraukh Khan) की फिल्म'पठान' रिलीज (Pathan Release) होने के बाद भी उस पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. साध्वी प्राची ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं फिल्म पठान का बहिष्कार करती हूं.ऐसे ही कई बाईकॉट के संदेश सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं.साध्वी प्राची के ट्वीटर बायो के मुताबिक वो भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इसके इलावा वो खुद को विश्व हिंदू परिषद का नेता भी बताती हैं.
फिल्म पठान का विरोध
हिंदूवादी संगठनों से जुड़ी रहीं साध्वी प्राची ने फिल्म 'पठान' का लगातार विरोध कर रही हैं. आज जब फिल्म रिलीज हो गई है तो साध्वी प्राची का विरोध एक बार फिर सामने आया है.उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का बहिष्कार करने का ट्वीट किया है.हिंदूवादी संगठन से जुड़े कई नेताओं ने भी आज सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म का बहिष्कार करने की बात कही है.हिंदूवादी संगठनों के सोशल मीडिया पर किए जा रहे बहिष्कार और विरोध के चलते मध्य प्रदेश के सिनेमाघरों में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं.
हिंदूवादी संगठनों के विरोध के कारण मध्य प्रदेश के कई सिनेमाघरों में 'पठान' फिल्म की सीटें खाली रह गईं.ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.हालांकि फिल्म को लेकर चल रहे विरोध का भी इस पर असर दिखाई दे रहा है.