जनप्रतिनिधियों के साथ किया पौध-रोपण
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर जबलपुर सर्किट हॉउस परिसर में पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ रुद्राक्ष का पौधा रोपा। पर्यावरण-संरक्षण के लिये मुख्यमंत्री चौहान प्रतिदिन पौध-रोपण करते हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत जन-अभियान परिषद द्वारा आयोजित पौध-रोपण कार्यक्रम में रुद्राक्ष, बरगद, नीम, पीपल और आम के पौधे रोपित किये। विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।