बाणसागर क्रिकेट टूर्नामेंट अबेर सीजन-4 बिरसिंहपुर को हराकर फाइनल में पहुंची काल भैरव

सतना
ग्राम पंचायत अबेर बाणसागर क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन – 4 शनिवार को दूसरे सेमी फाइनल मुकाबला बिरसिंहपुर व काल भैरव के मध्य 16-16 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें  बिरसिंहपुर ने 15.5 ओवर में  131 रन ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में काल भैरव की टीम ने 11 ओवर 135 रन बनाकर 7 विकेट से जीत गई।

मैन ऑफ द मैच रवि 59 रन रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश शर्मा जी जनपद उपाध्यक्ष रामपुर बघेलान, कार्यक्रम की अध्यक्षत विपिन अग्निहोत्री,विशिष्ठ अतिथि सचिन त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, मनेन्द्र सिंह,आयोजक ग्राम पंचायत अबेर सरपंच श्रीमती अन्नू सिंह, संरक्षक सूरज भान सिंह, अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष चक्रधर सिंह, खेल प्रभारी श्रीधर सिंह गुड्डा, सचिव बालकृष्ण त्रिपाठी, संचालक एड. राजेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह, अंपायर पुष्पेन्द्र सिंह, सतेंद्र सिंह, स्कोरर संदीप सिंह, सुधीर सिंह, रवि सिंह, प्रतीक सिंह, दिनेश सिंगरौल,संजय तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह, उपेंद्र,अतुल, छोटे, डीपी, शेरू, संतोष, रजनीश, मनोज, ज्ञान,राज, अजय,आदि बड़ी संख्या में संभागीय स्तर के मेहमान मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *