भोपाल
राजधानी सहित कोलार इलाके में कुछ दिन पहले हुई तेज बारिश ने एक बार फिर प्रशासन की पोल खोल दी है। कोलार क्षेत्र में सबसे ज्यादा सवाल नगर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं। हालात ये हैं कि बारिश के खत्म होने के बाद जब मौसम खुला, तो मंदाकिनी चौराहे में कुछ महीने पहले रेस्टोरेशन के बाद बनी कोलार मुख्य रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए।
वहीं, दूसरी तरफ नगर निगम के इंजीनियरों की लापरवाही से कुछ महीने पहले जर्जर और बड़े-बड़े गड्ढे भरकर बनाई गई दानिशकुंज से गुड शेफर्ड होते हुए कोलार रोड जाने वाली मुख्य सड़क पर दो-तीन फीट पानी भर गया, जो अब भी भरा हुआ है। अचानक बढ़ी इस समस्या हो लेकर रहवासियों को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही है। रहवासियों के आरोप हैं कि नगर निगम प्रशासन टैक्स वसूली को लेकर हमेशा सख्ती दिखाता है, लेकिन जनसुविधा के नाम पर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है।