बम्होरी कला
ग्राम के क्षेत्र ग्राम पंचायत निबोरा के पंचायत भवन स्थल पर कांगेस पार्टी की प्रदेश महासचिव किरण अहिरवार की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान किया गया इसी अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा गांधी चौपाल का समापन किया गया और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान ग्राम निबोरा में भव्य कार्यक्रम किया गया जहां पर कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महासचिव किरण अहिरवार जिला अध्यक्ष नवीन साहू उपाध्यक्ष श्रीपत यादव पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष हीरालाल कुशवाहा, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ रमेश शर्मा, सुरेश रजक, सीताराम पाल ,हरगोविंद चढ़ार, बिज्जूब्यास, रूपेंद्र सिंह बुंदेला, कृष्ण कुमार ,प्रदीप उपस्थित रहे जहां पर इसी क्रम में वक्ताओं ने कार्यक्रम में बारी बारी से अपना अपना उद्बोधन दीया और कहा की कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3750 किलोमीटर तक की भारत जोड़ो यात्रा का आज सफलतापूर्वक यात्रा का समापन किया और गांधी चौपाल का समापन किया गया इसी दौरान कांग्रेश पार्टी के द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य नफरत छोड़ो भाईचारा जोड़ो है और कांग्रेसका यह सदैव उद्देश रहा है कि जिसको लेकर यह अभियान शुरू किया गया है और इसी अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी गांव गांव पहुंचेंगे और लोगों को कांग्रेस पार्टी के विचारों और कांग्रेस की रीति नीति से जोड़ेंगे और राहुल गांधी सहित प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के संदेशों को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूती देंगे।
इसी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के महासचिव किरण अहिरवार के द्वारा वरिष्ठ गणमान्य नागरिक एवं महिलाओं को शाल उड़ाकरश्रीफल से सम्मानित किया गया।