मंत्री पटेल ने की शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
भोपाल
पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने सोमवार को प्रभार जिले बुरहानपुर में शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। पटेल ने बुरहानपुर जिले में आज से शुरू “जल-मंदिर’’ योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे भू-जल स्तर में सुधार आयेगा। जिले का जो घर रूफटॉप हॉर्वेस्टिंग करवाते हुए वर्षाकाल के जल का भूमि में संग्रहण करेगा, जल-मंदिर कहलायेगा।
मंत्री पटेल ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वयता के साथ पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शाहपुर में स्टेडियम निर्माण, जनपद पंचायत खकनार में पेसा एक्ट क्रियान्वयन, जल जीवन मिशन, आवास योजना, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, आजीविका मिशन, सड़क निर्माण आदि की समीक्षा की। पटेल ने कहा कि नागरिकों को पट्टा वितरण नियमानुसार करते हुए व्यवस्थित स्थान पर दें।
बापू को दी श्रद्धांजलि
मंत्री पटेल ने समीक्षा के पहले शहीद दिवस पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को 2 मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौन रखा।