महिलाओं युवाओं एवं आम जनता को नई दिशा देने वाला समावेशी बजट: माया विनीत पाण्डेय

अभिषेक कुमार निगम अमरपाटन प्रतिनिधि

अमरपाटन

अध्यक्ष जनपद पंचायत अमरपाटन माया विनीत पाण्डेय ने बताया  कि विधानसभा में प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री जगदीश देवडा द्वारा प्रस्तुत बजट महिलाओं,  युवाओं, किसानों,  अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु बनाई गई योजनाओं का वित्तपोषण किया है।  मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आगनवाडी सेवाओं को सक्षम आगनवाडी वर्ष 2023- 24 मे नवीन योजना में छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना जैसे अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रस्तुत बजट में करोड़ों का प्रावधान किया गया है। जो सराहनीय है इस बजट का लक्ष्य महिलाओं युवाओं किसानों गरीब वर्ग आम जनता को नई दिशा देने का समावेशी बजट है।