मुख्यमंत्री के ग्राम जुनाझीरा में प्रस्तावित दौरे के मददेनजर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

बड़वानी
कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने गुरूवार को ग्राम जुनाझीरा पहुंचकर मुख्यमंत्री जी के 06 मार्च के प्रस्तावित दौरे के मददेनजर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जी के सभा स्थल तक पहुंचने वाले प्रवेश मार्ग, मंच निर्माण, हेलीपैड स्थल, विभिन्न स्थानों पर बनने वाले पार्किंग स्थल, भगोरिया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
    
इस दौरान कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में आने में जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसलिए पार्किंग स्थल व्यवस्थित हो। टू व्हीलर, फोर व्हीलर, जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारियों के वाहनों लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था बनाई जाये।
    
इस दौरान कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, ग्राम के सरपंच श्री कैलाश वास्कले उपस्थित थे।