शासकीय हाईस्कूल गोटेट से मोटर चोरी लिधौरा पुलिस ने चोरी का किया खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार

 टीकमगढ़
 लिधौरा पुलिस ने चोरी का किया खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार शासकीय हाई स्कूल गोटेट से एक संभलसिबल मोटर पंप चोरी होने का मामला आया था जिस पर थाना में अपराध क्रमाक 32/23 धारा 379, 457,380, का मामला थाने में दर्ज था पुलिस द्वारा मामले को विवेचना में लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लिधौरा संतोष चौरसिया द्वारा टीम गठित कर संदेही आरोपियों की सतत तलाश की गई

जिने दबिश देकर दस्तयाब कर नाम पता पूछने पर आरोपी राजू पिता कमलेश विश्वकर्मा उम्र 19 साल एवं आरोपी अनिल उर्फ  दयाल पिता सरूपा सौर उम्र 28 साल 89 गोटेट का होना बताया विद्युत मोटर की कुल कीमत करीब ₹22000 बताया गया मोटरों को बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष चौरसिया प्रधान आरक्षक राघवेंद्र केके दागी विजेंद्र वीरेंद्र आरक्षक ललित धर्मेंद्र राजपूत बलवान  कार्यवाही में योगदान रहा