सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल संस्थान ने सिकलसेल जागरूकता हेतु किया शिविर का आयोजन

बड़वानी

सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल होगा संस्थान ने सिकलसेल जागरूकता हेतु बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय के प्रभारी मनोज भगोरे, संजय सावनेर व ममता पाण्डे ने संस्था के 197 छात्राओं का सेम्पल लिया।

    इस अवसर पर सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती बसंती पटेल, संस्थान की श्रीमती श्वेता भावसार, अमित शर्मा, संस्था प्राचार्य मुकेश कुमार पंवार, श्रीमती साईप्रिया पंडित, श्रीमती रेखा पाटीदार एवं समस्त स्टॉफ ने सहयोग प्रदान किया। संस्था प्राचार्य पंवार ने संस्थान का आभार व्यक्त किया।