टीकमगढ़
झांसी रोड पर 65 वर्षीय पुरुष रामचरण चढ़ार अपने कुए पर टपरा डालकर रहता था रोड किनारे होने के कारण वह रोड पर आया तभी टीकमगढ़ की ओर से एक ट्रक आया जिसका नंबर एमपी 20 एचपी 82 99 ने बुजुर्ग को बुरी तरह से कुचला जिससे शरीर के कई टुकड़े हो गए मौके परदिगोडा पुलिस पहुंची और ट्रक एवं शव को अपने कब्जे में लिया