सीएम हेल्पलाइन शिकयतों का शीघ्र कराए निराकरण
जतारा
टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा के सामुदायिक भवन में एक बैठक आयोजित हुई । बैठक में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ।
जानकारी देते हुए फुल्टस्पेक्टर ललित मेहरा ने बताया कि शुक्रवार को सामुदायिक भवन में दोपहर के समय जतारा एसडीएम अभिजित सिंह द्वारा पीडीएस सीएम हेल्पलाइन संबंधित निरकाण हेतु जतारा एंव पलेरा ब्लांक की बैठक ली ।
बैठक में जतारा एसडीएम अभिजित सिंह ने कहा की खाद्यान्न संबंधित चल रही लम्बे समय से पीडीएस संबंधित शीघ्र निराकरण कराया जाए । वहीं सिंह ने सेल्समैनों को आवश्यक निर्देश दिए वहीं सिंह ने निदैशित करते हुए कहा है कि शियकयत दो प्रकार की होती है एक हमारी और आप की एक शासन की योजनाओं संबंधित तो हर शिकायत का निराकरण होता है ।
जिसस प्रकार हर समस्या को आपसी में निराकृत करते है तों इसी प्रकार हम सभी को मिलकर 181 की हुई शिकायतों का शीघ्र निराकरण करना है । वहीं सिंह ने पीडीएस के सेल्समैनों को विभिन्न प्रकार से अवगत कराया और निराकरण करने पर जोर दिया । इस उपंरात पलेरा ब्लांक से धनीराम , सहित पलेरा जतारा ब्लांक के सेल्समैन मौजूद रहे।