गणपति घाट पर तीन वाहन टकराए, आग लगी; दो लोग जिंदा जले

धार

धार में तीन ट्राला में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। घटना सुबह 8 बजे गणेश घाट पर हुई। बताया जा रहा है कि एक ट्राला घाट पर से उतर रहा था। ढलान पर ड्रावर ने नियंत्रण खो दिया और ट्राला दूसरी लेन में पहुंच गया। इस लेन से घाट चढ़ रहे दो ट्राला से इसकी भिड़त हो गई। जो लोग वाहनों से कूद गए, उनकी जान तो बच गई, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हैं।

इसमें कार से भरे कंटेनर सहित अन्य एक वाहन में भी आग लग गई। साथ ही ट्राले में भी भीषण आग लग गई। प्राथमिक रूप से इसमें 2 लोगों के जीवित जलने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। अलबत्ता दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए धामनोद भेजा गया है। आग भीषण होने के कारण आसपास के क्षेत्र से भी दमकल बुलाए गए हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इधर इस हादसे में एक बस भी चपेट में आ गई थी। हालांकि बस में सवार यात्री सभी सुरक्षित रहे और बस वहां से रवाना भी हो गई। गणपति घाट में हुए हादसे में एक बस यात्री का बनाया वीडियो वायरल हो रहा है।