अनूपपुर की “डॉ तरन्नुम सरवत मुस्लिम रत्न से सम्मानित”

अनूपपुर

शहडोल संभाग के मुस्लिम समाज के प्रतिभाशाली लोगों को मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी शहडोल द्वारा 19 मार्च को मौलाना आजाद मैदान सोहागपुर शहडोल में शान उल्ला खान के द्वारा कार्यक्रम में भूतपूर्व विधायक छोटेलाल सराओगी नगर पालिका शहडोल के अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल,जिला चिकित्सालय शहडोल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डॉ जी यस परिहार नेहरू युवा केंद्र के डॉ आर आर सिंह ,डॉ एके श्रीवास्तव के द्वारा डॉक्टर ,इंजीनियर प्रोफेसर,समाजसेवियों ,बुजुर्गों ,उत्कृष्ट युवाओ,मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार रत्न से सम्मानित किया गया

सम्मान पाने वालों में अनूपपुर की डॉ तरन्नुम सरवत को "मुस्लिम रत्न "सम्मान से सम्मानित किया गया उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए दिया गया डॉक्टर तरन्नुम ने समाजशास्त्र विषय में पीएचडी उपाधि प्राप्त की है वर्तमान में डॉक्टर तरन्नुम शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में समाजशास्त्र विषय में अध्यापन कार्य कर रही है डॉक्टर तरन्नुम अनूपपुर जिले की पहली मुस्लिम महिला हैं जिन्होंने पीएचडी उपाधि प्राप्त की है उन्हें मिले इस सम्मान पर परिवार के लोगों ने मुस्लिम समाज एवं शहर के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *