टीकमगढ़
आज टीकमगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी छात्रसभा जिलाध्यक्ष आकाश यादव और समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेताओ एंव कार्यकर्ताओं के साथ लोहिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
जिसमे संजय शीलू यादव टीकमगढ़ , छोटेलाल यादव लोहिया वाहिनी, बीरसिह यादव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड रविन्द्र गुना , निहाल राजपूत छोटू
यादव , महेन्र्द यादव मालपीथा संजय यादव, रोहित,समर प्रताप, विशाल आनंद, हरगोबिंद चन्देल , लक्ष्मन राजा, मानवेन्द्र बमोरी , लव कुश शिवराज रोहित अभय प्रताप यादवआदि
समाजवादी पार्टी के छात्र सभा से जिला अध्यक्ष आकाश यादव ने कहा है कि मैं पार्टी के लिए निष्पक्ष रूप से कार्य करूंगा दिन रात मेहनत करके किसानों एवं गरीब मजदूर कार्ड एवं छात्र संघ की हर समस्या में सुख दुख का भागीदार रहूंगा मेरा पार्टी के लिए पूरा जीवन अर्पित है अगर किसी किसान मजदूर वर्ग को कोई परेशानी आती है तो मैं उनकी एक ढाल बनकर खड़ा रहूंगा