भोपाल
भारतीय वायुसेना (अग्निवीर) में भर्ती के लिये इच्छुक आवेदक 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक वेबसाइट http://agnipathvayu.cdad.in पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। उप संचालक रोजगार संचालनालय सी.के. बघेल ने बताया कि ऐसे युवा जिनका जन्म 20 दिसम्बर 2002 से 26 जून 2006 के मध्य हुआ है, वे आवेदन करने के लिये पात्र हैं। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी भारतीय वायुसेना भर्ती की वेबसाइट http://agnipathvayu.cdad.in से प्राप्त की जा सकती है। वेबसाइट का लिंक एमपी रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध है।