लाडली बहनो को टोकन वितरण करने का दिये निर्देश
सिंगरौली
प्रदेश दूसरे जिलो के साथ साथ सिंगरौली जिले के सभी पंचायतो तथा नगर निगम के वार्डो में आज से शिविर आयोजन लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र भरे जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले में एक दिवसीय प्रवास पर आये हुये रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी के द्वारा नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 42 में स्थित अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित शिविर का अवलोकन किया गया। तथा शिविर में बहनो के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, छाया आदि का अवलोकन कर शिविर में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि बहनो को टोकन का वितरण करते ताकि बारी बारी से सुगमता के साथ सभी पंजीयन किया जा सके।
उन्होने पंजीयन कर रहे कर्मचारियो से भी चर्चा कर पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर अरूण परमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, नगर निगम के उपायुक्त आर.पी बैस, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, प्रवेश मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।