टीकमगढ़
जिले की तहसील पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलरा में युवा संगठन की बैठक हुई संपन्न एवं मेल मिलाप कार्यक्रम भी किया गया जिसमें क्षेत्र के अनेक संगठन की युवा रहे मौजूद एवं अनेक विषय पर हुई चर्चा संगठन को लेकर विख्यात कवि एवं अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह विभु द्वारा आगामी रूपरेखा पर चर्चा की गई जिसमें युवा संगठन के अनेक लोग रहे मौजूद इसमें विनय झा रोहित विश्वकर्मा राघवेंद्र विश्वकर्मा अजीत यादव केपी चंदेल अंकित सेन हल्कू कुशवाहा मीडिया से राम सिंह यादव रहे मौजूद जिनके द्वारा अपनी ओर से क्षेत्र एवं संगठन के लिए सदैव तत्पर रहने की सेवा करने की बात की गई
विनय झा द्वारा बताया गया है कि मैं संगठन के लिए दिन रात मेहनत करूंगा संगठन के लिए जिउगा अगर संगठन के किसी भी सदस्य को या किसी मजदूर गरीब आसाम लोगों को किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो संगठन उसकी पूर्ण रूप से मदद करेगा…