ऑपरेशन मुस्कान के तहत अलग-अलग स्थानों से दो नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

 चन्देरा
चंदेरा थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना के लगातार सफल कार्यवाहियो को लेकर चर्चा मे बने हुए है थाना चंदेरा थाना प्रभारी की लगातार धमाकेदार कार्यवाहियो से एक ओर माफियो मे हडकंप मचा है तो वही दूसरी ओर परिवारो से बिछड़ने वाली बालिकाओ को मिलाने मे भी थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना द्वारा भरपूर प्रयास किये जा रहे है खोई हुए बालक बालिकाओ को उनके परिवार से मिलाने के लिये श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक महोदय सागर जॉन सागर द्वारा गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे

ऑपरेशन मुस्कान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़  प्रशांत खरे के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  सीताराम ससत्या एवं जतारा एसडीओपी  अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में चंदेरा थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना के द्वारा आज अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो बालिकाओं को क्रमशः गौतम बुद्ध नगर वृंदावन से दस्तयाब किया गया

इसके बाद दोनो बालिकाओ को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया अपनी अपनी बालिकाओ को पाकर परिजनो के चहरे खिल गये  परिजनो ने पुलिस-प्रशासन व थाना प्रभारी चन्देरा शैलेंद्र सक्सेना व उनकी टीम का आभार माना। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक शैलेंद्र सक्सेना थाना प्रभारी चंदेरा,उप निरीक्षक मयंक नगाईच, सहायक उपनिरीक्षक रेवाराम गौड़, उपनिरीक्षक सुकरात राय,प्रधान आरक्षक रहमान खान, आरक्षक शुभम दीक्षित, विकास मौवे, अंकिता शर्मा, राजवीर सिंह,सत्यनेद्र  की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *