गढ़वा खुर्द क्रिकेट लीग सीजन – 2 का हुआ समापन समारोह संपन्न

सतना
 रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के Gkcl 2 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता गढ़वा खुर्द के समापन की बेला में मुख्य,अतिथि  गणेश सिंह जी सांसद सतना अध्यक्षता , सतीश शर्मा जी जिला अध्यक्ष बीजेपी विशिष्ट अतिथि उमेश प्रताप सिंह लाला भइया बिक्रम सिंह बिसेन भइया जी रमेश आदिवासी सरपंच बिक्रम सिंह खोहर मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा कोटर साथ ही कमेटी के जाबाज साथी जिन साथियों ने दिन रात एक करके इस आयोजन को इस मुकाम पर पहुंचाया है

ऐसे साथी  हुकुम सिंह प्रदीप सिंह , अभयराज सिंह, राहुल सिंह, मृगेंद्र सिंह, सैलेंद्र सिंह,गुड्डू सिंह, पुस्पेंद्र सिंह, रजनीश जी, हेमराज जी सैलेंद्र जी, बेटू शीवेंद्र सिंह सिब्बू जी नवीन दिवेदी जी बिक्रम सिंह बल्ले अभिषेक जी शिवम भाई जी नीलेश जी वा अन्य सहयोगियों के प्रयास से सफल आयोजन रहा कार्यक्रम का सफल संचालन अरविंद सिंह शिक्षक वही विजेता टीम खमरिया रही 21000 हजार की रासी से पुरुस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *