सिंगरौली
बीते दिनों प्रदेश स्तर पर पुलिस अधीक्षकों के तबादले की सूची जारी होने के बाद सोमवार शाम सिंगरौली जिले पहुंचकर मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक समेत कई अधिकारी व निरीक्षक उपस्थित रहे।
अपनी पहली मुलाकात में पुलिस अधिकारियों से रूबरू होते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी द्वारा सभी अधिकारियों को अपराध की रोकथाम के साथ जनता से बेहतर संवाद करने के दिशा-निर्देश दिये गये।