राज्यपाल पटेल के समक्ष सेना के तीनों सर्विस बैंड की सिम्फनी कन्सर्ट प्रस्तुति हुई

भोपाल

      राज्यपाल मंगुभाई पटेल सेना के तीनों सर्विस बैंड की संयुक्त प्रस्तुति कार्यक्रम में शामिल हुए। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान, भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डेय, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल राधाकृष्णन हरि कुमार, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, महानिदेशक पुलिस सुधीर सक्सेना, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा, थल सेना, नौसेना, वायु सेना एवं मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी गण और आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे।

राज्यपाल पटेल ने रवीन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार में तीनों सेनाओं के सर्विस बैंड की सिम्फनी प्रस्तुतियों का आनंद लिया। राज्यपाल पटेल के समक्ष तीनों सेनाओं के लगभग 60 सदस्यीय बैंड ने प्रस्तुति दी। इस संगीत कार्यक्रम में श्रोताओं के समक्ष विशेष धुनों को प्रस्तुत किया गया। विशेष धुनों में तीनों सेनाओं के शौर्य, पराक्रम, एकता एवं अनुशासन की 10 धुनें शामिल थीं। बैंड प्रस्तुतियों में देशभक्ति के फिल्मी गीत एवं धुनें भी सुनाई गई।

सिम्फनी बैंड में क्लेरिनेट, आल्टो, सैक्सोफोन, फ्लूट, टेनोर, फ्रेंच हार्न, कार्नेट, बेस, ई-फ्लेट बेस, यूफोनियम, की-बोर्ड, आक्टोपैड, हैंडसोनिक, जैज ड्रम किट इत्यादि वाद्ययंत्र शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *