भोपाल
केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा संचालित राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों को देश भर में संचालित करने के साथ विदेशों में भी इसके कैम्पस खोलेगी। इसमें सुरक्षा को लेकर अलग-अलग तरीकों से लोगों को ट्रेंड करने और डिग्री व डिप्लोमा देने का काम किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के उपकुलपति आनंद त्रिपाठी ने बताया कि यह यूनिवर्सिटी अपने आप में अनूठी संस्था है जो सुरक्षा के क्षेत्र में काम करती है। इसमें लोगों को सुरक्षा से जुड़े मसलों पर ट्रेंड किया जाता है और यह राष्ट्रीय महत्व का संस्थान गुजरात के गांधी नगर में स्थित है।
राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रमों को लेकर अफसरों ने मीडिया से चर्चा में कहा कि स्कूल आफ इंटरनल सिक्योरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेशन के अंतर्गत बैचलर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह स्कूल आफ इंटरनल सिक्योरिटी डिफेंस एंड स्ट्रेटजिक स्टडीज, स्कूल आफ इन्फारमेशन टेक्नालाजी आर्टिफिशियल इंटलिजेंस एंड सायबर सिक्योरिटी, स्कूल आफ क्रिमिनोलॉजी एंड बिहेवियरल साइंस, स्कूल आफ फोरेंसिक्स रिस्क मैनेजमेंट एंड नेशनल सिक्योरिटी, स्कूल आफ सिक्योरिटी ला इन्फोर्समेंटओ एंड क्रिमिनल जस्टिस, स्कूल आफ इंटरनेशनल को आपरेशन सिक्योरिटी एंड स्ट्रेटिजिक लैंग्वेजेज, स्कूल आफ फिजिकल एजदुकेशन एंड स्पोर्ट्स, सिक्योरिटी एंड साइंटिफिक टेक्निकल रिसर्च एसोसिएशन के पाठ्यक्रमों की भी जानकारी दी गई।